About Us World Hindi Day 2018

o

भारतीय राजदूतावास, बोगोता

विश्व हिंदी दिवस

हिंदी निबंध एवं कविता प्रतियोगिता

विश्व में  हिन्दी के प्रति जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को अन्तराष्ट्रीय भाषा के रूप में प्रस्तुत करना भारत सरकार का ध्येय रहा है। विश्व में हिन्दी का उत्तरोत्तर विकास करने और इसे प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिन्दी दिवस मनाया जाता है।

इस वर्ष भी दूतावास 8 जनवरी, 2019 को दूतावास प्रांगण में एक समारोह आयोजित करेगा। इस अवसर पर, दूतावास हिंदी-निबंध और हिंदी कविता प्रतियोगिता भी आयोजित कर रहा है। दोनों श्रेणियों में अपने मनपसंद विषय पर स्वरचित उत्कृष्ट प्रविष्टियों को राजदूतावास द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रतिभागियों से आग्रह है कि अपनी रचनाएँ 31 दिसम्बर, 2018 तक hoc.bogota@mea.gov.in पर दूतावास को ईमेल द्वारा भेज दें ।हिंदी के प्रचार/प्रसार एवं समकालीन मुद्दों पर रचनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी । हिंदी निबंध लगभग 500 शब्दों में  और हिंदी कवितायें लगभग एक पृष्ठ में टंकित या हस्तलिखित हो सकती है । एक प्रतिभागी केवल एक श्रेणी में ही भाग ले सकता है। उम्र एवं नागरिकता सम्बन्धी कोई अनिवार्यता नहीं है ।

कृपया अपनी रचना के नीचे अपना नाम (देवनागरी में) व ईमेल अवश्य लिखेंयह आवश्यक है कि रचना स्वरचित हो